नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर विरोध जताने के लिए कांग्रेस के कई सांसद बुधवार को मास्क पहनकर संसद पहुंचे। पार्टी सांसद इमरान मसूद अपने साथ एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर भी लाए थे। सभी सांसदों ने सरकार से इस बारे में ठोस कदम उठाने की मांग की है। रोहतक से लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हमारी मांग है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और प्रधानमंत्री इस पर जवाब दें। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों का एक समूह बनाने तथा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बजट आवंटन के साथ एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...