नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह राष्ट्रीय राजमार्गो को गड्ढ़ा मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नई नियमावली लागू की है। रख-रखाव व मरम्मत संबंधी इस नई व्यवस्था में राजमार्गो की नियमित, निवारक, आवधिक व प्रमुख उपायों को शामिल किया है। इससे सड़क हादसे घटने, राजमार्ग यात्राएं सुरक्षित व तेज होने और जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। इससे ईंधन की खपत कम होगी, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई करीब 1.46 लाख किलोमीटर है। इस विशाल सड़क नेटवर्क को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने रख-रखाव संबंधी नियमावली बनाई है। यह सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की सेहत सुनिश्चित करने ...