नई दिल्ली, मई 2 -- वैकल्पिक हेडिंग 1: प्रौद्योगिकी व परंपरा को साथ-साथ चलना चाहिए : जयशंकर वैकल्पिक हेडिंग 2 : नवाचार विकसित भारत के निर्माण की कुंजि ----------------------------- -प्रौद्योगिकी के जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग पर दिया जोर -वैश्विक कार्यस्थल व कार्यबल के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी मुंबई, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि वेव्स सम्मेलन मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के लिए भविष्य का रोडमैप तैयार करेगा। यहां शुक्रवार को वैश्विक मीडिया संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 'वेव्स वैश्विक समुदाय का एक छोटा स्वरूप है। सम्मेलन मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के भावी रोडमैप पर चर्चा के लिए कंटेंट क्रिएटर्स, नीति निर्माताओं, अभिनेताओं, लेखकों, निर्माताओं और कलाकारों को एक मंच पर ला रहा है। जयशंकर ने मीड...