नई दिल्ली, मई 2 -- (वैकल्पिक हेडिंग 1 : सरकार, उद्योग व रचनाकारों के बीच समन्वय अपरिहार्य : वैष्णव) (वैकल्पिक हेडिंग 2 : सांस्कृतिक रूपों के संरक्षण को सरकारी नीति की जरूरत : वैष्णव) ------------------------------- मुंबई, संवाददाता। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा मानक तैयार करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिकतापूर्ण उपयोग के लिए स्पष्ट नियमों को लेकर सरकार द्वारा संयुक्त प्रयासों की जोरदार वकालत की। यहां शुक्रवार को वेव्स सम्मेलन के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर और कई देशों के मंत्री मौजूद रहे। जी-20 सम्मेलन के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद पर रुपरेखा बनी थी। उन्होंने कहा कि सरकार, उद्योग और रचनाकारों के बीच समन्वय अपरिहार्य हो गया है क्योंकि स्थानीय कह...