नई दिल्ली, जून 11 -- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन 'चक्र-V के तहत साइबर अपराध के खिलाफ अपने निरंतर अभियान के तहत तीन स्थानों पर तलाशी ली। जांच के दौरान 2.8 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी बरामद की गई और राहुल अरोड़ा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । यह मामला भारत से संचालित एक साइबर अपराध सिंडिकेट के बारे में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी स्वंय को सरकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित तकनीकी सहायता कंपनियों के प्रतिनिधियों के रूप में पेश करके यूएसए और कनाडा में अनजान व्यक्तियों को निशाना बनाता था। सीबीआई ने जांच के दौरान खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये तलाशियां लीं और अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी में लिप्त एक समूह के संचालन का भंडाफोड़ करते हुए ठोस सबूतों को उजागर किया। जब्त की गई...