नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। सोलर पैनल का कचरा पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद भारी धातुओं से जमीन और भूमिगत जल दोनों जहरीले हो सकते हैं। इसे जलाने से निकलने वाली हानिकारक गैसें स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। इस खतरे को देखते हुए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोलर पैनल के कचरे के निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। इन्हें लागू करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से इन पर सुझाव मांगे गए हैं। दिल्ली ही नहीं पूरे देश में ही पिछले कुछ सालों में सोलर पैनल का इस्तेमाल बढ़ा है। बिना कोई अतिरिक्त प्रदूषण किए बिजली पैदा करने के इस तरीके को देश भर में ही प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोलर पैनल लगाने पर सरकार की ओर से तमाम तरह की सब्सिडी भी दी जाती है। निश्चित तौर पर इन उपायों से देश भ...