नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नॉर्वे की यात्रा की है। यह 25 वर्षों में किसी भारतीय वाणिज्य मंत्री की पहली नॉर्वे यात्रा रही। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर आयोजित बैठकों में नॉर्वे के राजनीतिक और व्यावसायिक नेतृत्व से जुड़े प्रमुख शामिल हुए। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि देश के राजनीतिक और व्यावसायिक नेतृत्व के साथ मेरी मुलाकातों से भरोसा बढ़ा है। हमें उम्मीद है कि हमारे संबंध विश्वास और विकास के एक नए चरण में प्रवेश करेंगे। दोनों पक्ष के नेताओं ने हाल ही में हस्ताक्षरित भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के अनुरूप व्यापा...