नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। देश के विभिन्न राज्यों के 150 व्यापारी नेताओं ने सोमवार को संसद भवन का भ्रमण किया। चांदनी चौक के सांसद व व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की। इस दौरान देश में चल रहे व्यापारिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि कैट के व्यापारियों के लिए इस विशेष दौरे का आयोजन कराया गया था। करीब 150 प्रमुख व्यापारी नेताओं को नए और पुराने संसद भवन का भ्रमण कराया गया। इसके बाद उन्हें संसद सत्र की कार्यवाही देखने का मौका मिला। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैट व्यापारियों से संसद परिसर स्थित अपने मीटिंग कक्ष में मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को...