नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश यात्रा के दौरान बाहरी देशों से सामान लाने वाले यात्री अब कस्टम विभाग को पहले ही इसकी सूचना दे सकेंगे। उनके द्वारा लाए जाने वाले सामान की जानकारी की घोषणा किए जाने के बाद उन्हें हवाई अड्डे पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए कस्टम विभाग अतिथि मोबाइल ऐप का नया वर्जन अतिथि-2.0 जल्द ही लांच करने की तैयारी कर रहा है। ऐप में आएंगी नई सुविधाएं कस्टम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से न केवल निर्जीव वस्तु बल्कि विदेश से अगर कोई पालतू कुत्ता, बिल्ली भी लाया जा रहा है तो उसकी भी सूचना दे सकेंगे। यही नहीं परिवार का कोई एक सदस्य पूरे परिवार की ओर से डिक्लेयरेशन दे सकेगा, प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग घोषणा पत्र देने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अतिथि-2.0 मोबाइल ऐप म...