नई दिल्ली, अगस्त 14 -- भाजपा नेतृत्व नाम तय करने के लिए सभी घटक दलों के साथ बनाएगा सहमति राजग के सांसदों को छह से आठ सितंबर तक दिया जाएगा चुनावी प्रशिक्षण नई दिल्ली, विशेष संवाददाता उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग अगले सप्ताह अपना उम्मीदवार तय करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा स्वतंत्रता दिवस के बाद उम्मीदवार चयन को अंतिम रूप देंगे। उम्मीदवार का नाम घोषित होने से पहले राजग के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ भी चर्चा की जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को है। इसके पहले भाजपा अपने व सहयोगी दलों के सांसदों को विशेष चुनावी प्रशिक्षण देगी। इसके लिए राजग के सभी सांसदों को छह से आठ सितंबर तक दिल्ली में रहने को कहा गया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों तरफ से...