नई दिल्ली, जून 24 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार देश भर में रिकॉर्ड 13 लाख से भी अधिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा कुल 191 देशों में योग दिवस मनाया गया। आयुष मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को यह जनाकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस बार योग दिवस पर 21 जून को होने वाले सभी कार्यक्रमों को पंजीकृत करने लिए एक पोर्टल शुरू किया गया था। पोर्टल पर 20 जून शाम तक 13.04 लाख कार्यक्रमों का पंजीकरण हुआ। यह भी बताया कि 191 देशों में 1300 स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए। इनमें करीब दो हजार से अधिक कार्यक्रम विदेश में आयोजित हुए। मंत्रालय ने कहा कि वैश्विक स्तर पर योग दिवस की अभूतपूर्व सफलता योग की बढ़ती लोकप्रियता और समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में भारत की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करती है। विशाखापत्तनम में आयोज...