नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम हमले के आतंकियों को मार गिराने के बाद भारत को इस मामले में वैश्विक मंच पर भी एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निगरानी समिति ने पहली बार अपनी रिपोर्ट में हमले को लेकर द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का जिक्र किया है। साथ ही यह भी कहा कि लश्कर ए तैयबा की मदद के बगैर उसके लिए इस हमले को अंजाम देना संभव नहीं था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में भी इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में यह भारत की एक और बड़ी सफलता है। माना जा रहा है कि इससे सीमापार से जारी आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को भी वैश्विक मंच पर मजबूती मिलेगी। यूएनएससी निगरानी समिति की रिपोर्ट में एक सदस्य देश के हवाले से कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को आतंकवादी हम...