नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- - अगस्त, 2025 से साइको टेस्ट हुआ अनिवार्य नई दिल्ली, विशेष संवाददाता रेलवे बोर्ड ने साइको टेस्ट (मनोवैज्ञानिक टेस्ट) में फेल लोको पायलट को ट्रेन चलाने के कार्य से हटाने का फैसला किया है। इस संबंध में रेलवे यूनियनों और लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) एसोसिएशन ने लगातार विरोध किया, लेकिन बोर्ड यह मांग नहीं मानी। बोर्ड के मुताबिक, इन लोको पायलट को र्क्लक, कंट्रोलर आदि कार्य में लगाया जाएगा। बता दें, हर साल मानवीय चूक से 60 फीसदी ट्रेन दुर्घटनाएं होती हैं। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने अगस्त, 2025 को लोको पायलट व सहायक लोको पायलट का साइको टेस्ट अनिवार्य कर दिया। इस टेस्ट में फेल होने वाले ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन परिचालन के कार्य से हटा दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि टेस्ट में फेल होने से यह माना जाएगा कि वे अब सुरक्षित रूप से ट्रेन चलान...