नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद का आधा मानसून सत्र बीत जाने के बाद भी विधायी कामकाज नहीं होने से सरकार की दिक्कतें बढ़नी लगी है। सरकार अब बाकी बचे समय में सत्र को सुचारू ढंग से चलाने की कोशिश कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि संसद चुनाव सुधारों पर चर्चा कर सकती है, लेकिन चुनाव आयोग के कामकाज पर नहीं। दरअसल विपक्ष बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा पर अड़ा हुआ है। संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम के आतंकी हमले पर ही चर्चा हो सकी है। इसके बाद सरकार की कोशिश थी कि वह दोनों सदनों से अपने कुछ विधेयकों को भी पारित कराए, लेकिन विपक्ष पहले की तरह ही बिहार में एसआईआर मामले पर चर्चा चाहता है। सोमवार को भी दोनों सदन में कोई कामकाज न होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि संसद...