नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों पर कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि उसे किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम भुगतने होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के विरुद्ध लगातार जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की एक जानी-मानी आदत है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम रखने की सलाह दी जाएगी क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में देखने को मिला। एक अन्य सवाल के जवाब में भ...