नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि राजधानी दिल्ली छोड़ना उनके लिए सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वह दिल्ली से बाहर कदम रखेंगे, तो उन पर नए आरोप लगा दिए जाएंगे। वह नहीं चाहते कि नए मामलों के साथ फिर इस अदालत में आना पड़े। विशेष न्यायाधीश संजय जिंदल इस मामले की सुनवाई कर रहे थे। उक्त बात मिशेल ने उस याचिका की सुनवाई के दौरान कही, जिसमें उन्होंने खुद को रिहा किए जाने की मांग करते हुए कहा था कि वह आरोपित अपराधों के लिए अधिकतम सजा की सात साल की अवधि पूरी कर चुके हैं। बता दें कि मिशेल को सीबीआई मामले में इस साल 18 फरवरी को उच्चतम न्यायालय से और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में चार मार्च को द...