नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने की चीन की कोशिशों को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस तरह के बेतुके प्रयासों से यह निर्विवाद सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत-चीन के बीच एक तरफ संबंधों में सुधार की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। विगत 14 मई को चीन के उड्डयन मंत्रालय ने एक नक्शा जारी किया है जिसमें उसने अरुणाचल प्रदेश में 27 स्थानों के नाम बदल दिए हैं। चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना गैरकानूनी दावा ठोकने की कोशिश करता है जिसे भारत लगातार खारिज करता आ रहा है। जिन स्थानों के नाम बदले गए हैं उसे चीन तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने म...