नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि भारत की कूटनीति विफल हो चुकी है। वर्ष 2014 से पहले तत्कालीन यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग कर आतंकी देश की तरह देखना शुरु कर दिया था, पर अब दुनिया ने भारत और पाकिस्तान को एक तराजू में तौलना शुरु कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नौ बार खुद और दो बार ट्वीट कर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम उन्होंने कराया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी संप्रभुता पर सीधा हमला है, पर सरकार चुप है। इसके साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जगत में पाकिस्...