नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत करार दिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अदालत ने भारत के संविधान को स्पष्ट, मजबूत और साहसिक तरीके से बरकरार रखा है। एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को उम्मीद की किरण करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके समर्थकों की चालों से हमारे गणराज्य को बचाने की लड़ाई बहुत लंबी है, पर अदालत का यह फैसला उम्मीद की किरण है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश एसआईआर प्रक्रिया में अत्यंत आवश्यक पारदर्शिता लाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी महासचिव ने कहा कि हम इसे क्रूर और विनाशकारी एसआईआर प्रक्रिया के खिला...