नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) को लेकर कई स्तर से वार्ता जारी है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने गुरुवार को कहा कि दोनों देश आपसी हित में लाभकारी समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार, निवेश को बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। अगले दौर की वार्ता के बाद अगस्त के अंत में हमें पता चलेगा कि अगला दौर कैसे आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वार्ता अलग-अलग स्तर से जारी है। एक स्तर पर हमारी वार्ता टीम, दूसरे पर मंत्री स्तर पर और तीसरे पर कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही है। इसके साथ ही हम विभिन्न उद्योगों के साथ उनकी चिंताओं पर भी चर्चा कर रहे हैं। अमेरिका हमारे लिए एक ब...