नई दिल्ली, अगस्त 12 -- एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष का दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी -पीठासीन सभापति व संसदीय कार्य मंत्री ने कांग्रेस के उप नेता को घेरा -हंगामे के बीच सदन में दो विधयेकों को किया गया पारित नई दिल्ली, विशेष संवाददाता संसद के दोनों सदनों में बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को विपक्ष ने हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा स्थगित करनी पड़ी। शाम 4:30 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा। विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर अध्यक्ष की आसंदी की ओर फेंके। इसपर पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीं, एसआईआर सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के ...