नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने चीन से कहा है कि सीमा प्रबंधन के लिए स्थापित तंत्र को फिर से सक्रिय किए जाने तथा इसका स्थाई हल निकाले जाने की जरूरत है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान यह बात कही। चीन के किंनदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच गुरुवार को बैठक हुई। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की आवश्यकता पर गहन विचार-विमर्श किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्थाई जुड़ाव और तनाव कम करने के लिए एक सुव्यवस्थित प्रारूप के माध्यम से जटिल मुद्दों क...