नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस दावे को सही साबित कर दिया है कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव फर्जी मतदाता सूची के आधार पर लड़ा गया था। पार्टी ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से वाराणसी सहित पूरे देश की डिजिटल मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग को भी दोहराया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक दिन पहले छह लोकसभा सीट पर फर्जी मतदाताओं का आंकड़ा दिया है। ऐसा कर उन्होंने राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर मुहर लगा दी है। पवन खेड़ा ने कहा ...