नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नक्सल इलाकों में विकास के प्लान पर होगा फोकस - अर्धसैन्य बलों को मिलेगा अधिक फंड नई दिल्ली, विशेष संवाददाता आंतरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले गृह मंत्रालय के बजट में इस साल छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। सीमावर्ती इलाकों के प्रबंधन के अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास को लेकर आम बजट में आवंटन बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खुफिया ग्रिड को मजबूत करने, डाटाबेस की मजबूती और साझा सुरक्षा रणनीति के साथ नए आपराधिक कानूनों को जमीनी स्तर पर लागू करने जैसी प्राथमिकताओं पर फोकस बजट में स्पष्ट दिखेगा। सुरक्षा बलों के जवानों के कल्याण और उनकी जरूरतों के मद्देनजर संबंधित प्रस्तावों के लिए आवंटन भी बजट में बढ़ाया जा सकता है। फोरेंसिक जांच का तंत्र मजबूत करने पर भी सरकार का ध्यान रहेगा। देश में आतंक रोधी स...