नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त राजनयिक कार्रवाई जारी है। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है। सरकार ने वीजा लेकर भारत आए पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति के फैसले के संदर्भ में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। जो लोग मेडिकल वीजा पर आए हैं वे भी सिर्फ 29 अप्रैल तक ही वैध रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिक उप...