नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के पहले एसआईआर के मुद्दे पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में टकराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दोनों दल इस मुद्दे पर आमने-सामने होंगे। मुख्यमंत्री ममता ममता बनर्जी इसके खिलाफ कोलकाता में रैली निकालेंगी, वहीं भाजपा नेता इसके समर्थन में उत्तर 24 परगना में रैली की तैयारी में है। वहीं राज्य में दो लोगों की मौत पर भी एसआईआर को लेकर राजनीति हो रही है। पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल में होने वाला विधानसभा चुनाव पूरी तरह से भाजपा बनाम टीएमसी होगा। पिछले चुनाव में भी यही स्थिति बनी थी, लेकिन तब यह साफ नहीं था कि भाजपा कांग्रेस व वामपंथी दलों को पूरी तरह से हाशिए पर डालकर ममता बनर्जी का एक मात्र विकल्प बनकर उभरेगी। जो स्थितियां हैं, उनमें भाजपा को तृणमूल कां...