नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद का दुबई में परिसर खुलेगा। इसी साल सितंबर से एमबीए कोर्स भी आरंभ होगा। भारत यात्रा पर आए दुबई के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद राशिद अल मकतूम की भारत यात्रा के दौरान यह घोषणा की गई है। क्राउस प्रिंस ने दोपहर में भोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और भारत-दुबई के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों और नागरिक संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस यात्रा के दौरान अनेक घोषणाएं की गई हैं। आईआईएम के दुबई कैंपस के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फारेन ट्रे...