नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ग्लोबल वार्मिग के चलते हवा में नमी बढ़ रही। गर्मी के पैटर्न में ये सबसे बड़ा बदलाव दिख रहा। तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी से नमी का स्तर 7 फीसदी तक बढ़ रहा। क्लाईमेट ट्रेंड्स के शोध के अनुसार प्री- मानसून के दौरान हवा की गति में कमी और लू के इलाकों का विस्तार भी चिंता पैदा कर रहा है। मौसम विभाग के पूर्व महानिदेश केजे रमेश के अनुसार ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से हवा में नमी पकड़ने की क्षमता हर एक डिग्री तापमान वृद्धि पर 7% बढ़ जाती है। यही कारण है कि अब सूखे इलाकों में भी उमस बढ़ रही है और गर्मी का असर और ज्यादा जानलेवा बन गया है। इस सीजन में पहले बारिश और बादलों की वजह से तापमान सामान्य से कम बना रहा। दिल्ली में तो इस साल मई में रिकॉर्ड 186.4 मिलीमीटर बारिश हुई, लेकिन जून के पहले हफ्ते से ह...