नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी विमान सेवाओं की गहनता से जांच (ऑडिट) शुरू करा दी है। जांच के लिए विमानन कंपनियों से जरूरी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। डीजीसीए विमानन कंपनियों से ट्रेनिंग से लेकर विमानों के रखरखाव, ग्राउंड हैंडलिंग और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है। उधर, एयर इंडिया के विमानों से जुड़े दस्तावेजों के साथ चालक दल की उड़ान योग्यता की स्थिति, प्रशिक्षण और ड्यूटी से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। विमानन क्षेत्र पर निगरानी रखने वाला डीजीसीए चाहता है कि पूरे विमानन क्षेत्र का गहन ऑडिट हो, जिससे वैश्विक मानकों के हिसाब से देश में उड़ान सेवाएं संचालित हो सके। ऑडिट से जुड़ा विस्तृत आदेश पहले से जारी किया जा चुका है। अब आदेश ...