नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के चलते जहां भीषण गर्मी, भारी बारिश और अत्यधिक तूफान की घटनाएं बढ़ रही है, वहीं सूखे की समस्या भी गंभीर हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अकेले अफ्रीका में इसके चलते नौ करोड़ लोग प्रभावित हो चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धान, गन्ने और कॉफी उत्पादन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है। ग्लोबल ड्राउट हॉटस्पाट रिपोर्ट को यूएस नेशनल ड्राउट मिटिगेशन सेंटर (एनडीएमसी) तथा यूएन कन्वेंसन ऑन कांबेट ड्राउट मीटिगेशन (यूएनसीसीडी) ने तैयार किया है। रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन से जमीन और जल संसाधनों पर अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीकी देशों में सूखे और ...