नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- - देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भागलपुर-दिल्ली वाया पटना चलने की संभावना नई दिल्ली, अरविंद सिंह। केंद्र सरकार इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन नई ट्रेन की सौगात देने जा रही है। इसके तहत रेलवे अप्रैल माह में अमृत भारत और नमो भारत रेपिड रेल चलाने जा रहा। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बिहार से दिल्ली के बीच चलने की भी संभावना है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच अमृत भारत ट्रेन (उन्नत संस्करण) को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बिहार के लिए अमृत भारत दूसरी ट्रेन है। जनवरी 2024 से दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है। अमृत भारत-2.0 ट्रेन की सुविधाओ...