नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने रसोई गैस की सब्सिडी के लिए 42000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें उज्जवला योजना के तहत 12060 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सब्सिडी के तौर पर किया जाएगा। जबकि एलपीजी के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी को भी मंजूरी दी है, जिससे रसोई गैस रियायती दरों पर मिलती रहेगी। शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना जीवन में बड़े पैमाने पर स्थाई परिवर्तन ला रही है। 2016 में योजना को शुरू किया गया था, अब तक 52 हजार करोड़ रुपये का लाभ लाखों परिवारों को मिल चुका है। सब्सिडी का लाभ देशभर में 10 करोड़ 33 लाख परिवारों को मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को स...