नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ मानवता की लड़ाई में एक मिसाल के तौर पर इतिहास में दर्ज होगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की इस नीति का संज्ञान लिया है कि हम आक्रमणकारी नहीं बनेंगे, लेकिन अपने नागरिकों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने में तनिक भी संकोच नहीं करेंगे। इसके साथ उन्होंने पिछले 78 वर्षों में हुई प्रगति का भी जिक्र किया। निर्दोष नागरिकों की हत्या अमानवीय राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष हमें आतंकवाद का दंश झेलना पड़ा। कश्मीर घूमने गए निर्दोष नागरिकों की हत्या कायरतापूर्ण और अमानवीय थी। भारत ने इसका जवाब बेहद फौलादी संकल्प और निर्णायक तरीके से दिया है।...