नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, रामनारायण श्रीवास्तव। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राजग ने भाजपा के पूर्व नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम का फैसला किया गया। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजग के सभी दलों की सहमति के बाद उनका नाम तय किया गया है। उन्होंने विपक्ष से भी सर्वसम्मति से उप राष्ट्रपति चुनने का आह्वान किया है। सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने संघ से लेकर कई सामाजिक, राजनीतिक व क्षेत्रीय समीकरण भी साधे हैं। इसी के साथ राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर तमाम कयास और अटकलों को विराम लग गया है। राधाकृष्णन पिछड़ा वर्ग से आते हैं। राजग नेताओं से चर्चा के बाद फैसला भाजपा संस...