नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- - पीजीआई चंडीगढ़ ने किया अध्ययन, आईसीएमआर जर्नल में शोध प्रकाशित - पंचकूला जिले में 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा दो माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 945 पर्चियों की जांच में खुलासा - एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध इस्तेमाल से प्रतिरोधक क्षमता पैदा होने लगी नई दिल्ली, मदन जैड़ा। एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध इस्तेमाल से इनके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा होने लगी है। नतीजा ये है कि धीरे-धीरे दवाइयां बेअसर होने लगती हैं। जहां डब्ल्यूएचओ इनके तर्कसंगत इस्तेमाल पर जोर दे रहा है। वहीं भारत में इस प्रावधान की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। पीजीआई चंडीगढ़ के एक अध्ययन के अनुसार, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों द्वारा 76.3 फीसदी मामलों में बिना वजह एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं। आईसीएमआर जर्नल में प्रकाशित शोध के अनु...