नई दिल्ली, मार्च 12 -- - बिहार में एनडीए के घटक दलों में बेहतर चुनावी समन्वय की तैयारी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता बिहार में हाल में हुए मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद अब चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। एनडीए के भीतर बेहतर चुनावी समन्वय और तैयारी को लेकर अनौपचारिक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है शाह के साथ बैठक के दौरान बिहार में बेहतर चुनावी रणनीति, मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद के माहौल, विपक्ष की रणनीति, सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों को लेकर चर्चा की गई। बिहार में इस साल की आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और राजद के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच स...