नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- - 27 हजार किलोमीटर रेल की पटरियां साफ की गईं - देशभर में स्टेशनों पर 8400 नए डस्टबिन लगाए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेल यात्रियों को सुखद सफर का एहसास कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक माह तक अभियान चलाकर रेलवे स्टेशनों, पटरियों व कार्यालयों की साफ-सफाई करवाई। इस दौरान सफाई से जुड़ी 2.48 लाख से अधिक शिकायतों का निपटारा भी किया। रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2 से 31 अक्तूबर के बीच करीब 78,451 सफाई अभियान चलाए गए। स्वच्छता अभियान 5.0 चलाकर 100 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया गया। इस दौरान रेलवे ने 12 करोड़ वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को साफ किया। वहीं स्टेशन परिसर, कार्यालयों, संस्थानों से 520 टन प्लास्टिक हटाया गया, जबकि 8400 नए डस्टबिन लगाए गए। अभियान के दौरान 27,000 किलोमीटर रेल की पटरिया...