नई दिल्ली, अगस्त 8 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उपाय सुझाने के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने शुक्रवार को एक वेबसाइट लॉन्च की है। वेबसाइट ntf.education.gov.in पर देखी जा सकती है। इस वेबसाइट पर छात्रों, अभिभावकों, संकाय सदस्यों, मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और आम जनता के लिए सभी सर्वेक्षण उपलब्ध हैं। वेबसाइट और सर्वेक्षण अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, यह संस्थानों को अपने संस्थान के लिए डाटा उपलब्ध कराने की सुविधा भी प्रदान करती है। वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबरों के साथ छात्र सहायता संसाधन भी उपलब्ध हैं। टास्कफोर्स ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रश्नावली के माध्यम से संबंधित हितधारकों के विचार भी मांग रहा है। ये सर्वे फॉर्म उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्रों...