नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भूटान की राजधानी थिंपू में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपराहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का आयोजन 8 से 18 नवंबर के बीच हो रहा है। यह प्रदर्शनी भारत सरकार की गहन आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कूटनीति का प्रतिनिधित्व करती है। इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय, राष्ट्रीय संग्रहालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर से शुरू हो रही दो दिन की भूटान यात्रा के दौरान प्रदर्शनी को देखेंगे और पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही भूटान की शाही सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भाग लेंगे। अवशेष रखते हैं आध्यात्मिक महत्व विदेश मंत्रालय के अनुसार, कपिलवस्तु के प्राचीन स्थल से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा उत्खनित पवित्र अवशेष पिपर...