नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- - प्रचार के केंद्र में मोदी के साथ जयललिता को रखा जाएगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी प्रमुख सहयोगी अन्नाद्रमुक के सभी धड़ों को एक साथ लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। भाजपा का मानना है कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल है और अभिनेता विजय की टीवीके की प्रभावी मौजूदगी से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति में उसके लिए लाभ की स्थिति बन सकती है। हालांकि, अन्नाद्रमुक नेता ई पलानीस्वामी अभी भी अन्य तीनों धड़ों को साथ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। बिहार के चुनावों में गठबंधन की बड़ी जीत के बाद भाजपा ने अब अगले साल होने वाले पांच विधानसभाओं के चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी की दक्षिण की राजनीति में तमिलनाडु सबसे अहम हैं, जहां व...