नई दिल्ली, जनवरी 16 -- विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ईरान से भारत के लिए व्यावसायिक उड़ान जारी हैं, जिसका इस्तेमाल लोग देश वापसी के लिए कर सकते हैं। हालांकि मंत्रालय ने कहा कि सरकार नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वहां करीब नौ हजार भारतीय रह रहे हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं। भारतीय दूतावास लगातार लोगों से संपर्क बनाए हुए है तथा एडवाइजरी भी जारी की है। वहां की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर उन्हें तत्काल ईरान छोड़न को कहा गया है। भारतीयों की वापसी के लिए अभियान शुरू किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी व्यावसायिक उड़ानें जारी हैं। विदेश मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है तथा जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ईरान की स्थिति के मद्देनजर ...