नई दिल्ली, जून 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच साल में देश में एक भी गांव ऐसा न रहे, जहां एक भी कोऑपरेटिव न हो। सोमवार को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 के उपलक्ष्य में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्रियों के साथ 'मंथन बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने ये बात कही। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहकारी डाटाबेस का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सहकारिता क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण पहल है राष्ट्रीय सहकारी डाटाबेस का निर्माण, जिसकी मदद से हम वैक्यूम ढूंढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय सहकारी डाटाबेस इसीलिए बन...