नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- आईआईटी दिल्ली और क्लाईमेट ट्रेंड्स ने टूल लॉन्च किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता आईआईटी दिल्ली और क्लाईमेट ट्रेंड्स ने पहली बार एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो हवा की गुणवत्ता के आधार पर सेहत के बारे में पूर्वानुमान जारी करता है। इस टूल का नाम है हेल्थ बेनीफिट एसेसमेंट डैशबोर्ड। यह डैशबोर्ड नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-6 (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों पर आधारित है और पूरे देश के 641 जिलों का नक्शा सामने रखता है। इसमें दिखाया गया है कि बारीक धूलकण यानी पीएम 2.5 किस तरह महिलाओं और बच्चों में गंभीर बीमारियां बढ़ाता है। चाहे वह हाइपरटेंशन और दिल की बीमारी हो, सीओपीडी जैसी सांस की दिक्कतें हों या फिर महिलाओं और बच्चों में खून की कमी और कम वजन वाले नवजात। प्रदूषण घटा तो बीमारियों का बोझ एक तिहाई कम होगा डैशबोर्ड का सबसे बड़ा संदेश है: ...