नई दिल्ली, अगस्त 18 -- हेडिंग विकल्प::2040 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री चांद पर उतरेगा: जितेंद्र सिंह लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर चर्चा शुरू नई दिल्ली, विशेष संवाददाता लोकसभा में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच, सोमवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) यात्रा पर विशेष चर्चा शुरू हुई। चर्चा की शुरुआत करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2040 में भारतीय अंतरिक्ष यात्री चांद पर उतरेगा। उन्होंने इस दौरान शोर-शराबा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह कहते हुए बहुत पीड़ा महसूस हो रही है कि जब देश में जश्न का माहौल है और देश अंतरिक्ष के ...