नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच गुवाहाटी में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की स्थापना संबंधी विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई। विधेयक पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए 550 करोड़ रुपये के आर्थिक अनुदान की व्यवस्था की है। असम सरकार ने सभी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। मंत्री ने कहा कि विधेयक के अधिनियम का रूप लेने से पूर्वोत्तर में शिलांग के बाद दूसरा आईआईएम स्थापित हो सकेगा। हंगामे के बीच विधेयक पेश बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 विचार तथा पारित किये जाने के ...