नई दिल्ली, अगस्त 28 -- 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना, कुतुबमीनार से भी ऊंचा है एक पुल नई दिल्ली, विशेष संवाददाता बांग्लादेश-म्यांमार सीमा से सटे पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस परियोजना के विस्तार के तहत म्यांमार तक इस रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सैरांग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जहां से राजधानी एक्सप्रेस को सीधे दिल्ली, कोलकाता और अगरतला आदि शहरों के बीच चलाया जाएगा। 51.38 किलोमीटर लंबी है लाइन रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना पूरी हो चुकी है...