नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की परमाणु हथियारों की धमकी के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने सोमवार को कहा कि परमाणु युद्ध की धमकी देना पाकिस्तान की आदत है लेकिन भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों पर गया है। जैसवाल ने कहा कि परमाणु हथियारों की धमकियां देना पाकिस्तान की आदत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदाराना रवैये पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है। यह ऐसे देश के पास परमाणु कमान और नियंत्रण की सुरक्षा पर गहरी शंकाओं को दर्शाता है जहां सेना आतंकवादियों के समूहों से मिली हुई है। मंत्रालय ने ...