नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- - पहले चरण में कांग्रेस 121 में से 24 सीट पर चुनाव लड़ रही नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी ने जहां अपने तमाम बड़े नेताओं को प्रचार में उतार दिया है, वहीं पार्टी जमीनी स्तर पर भी लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पार्टी का वॉर रूम 24 घंटे काम कर रहा है। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस 121 में सिर्फ 24 सीट पर चुनाव लड़ रही है। पहले चरण में जिन 121 सीट पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से वर्ष 2020 में पार्टी ने सिर्फ आठ सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार पार्टी प्रदर्शन सुधारना चाहती है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछली गलतियों को सुधारने की कोशिश की है। महागठबंधन के संयुक्त प्रचार के साथ खुद भी मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने का...