नई दिल्ली, जुलाई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। वहीं मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर 23-24 जुलाई को वहां की आधिकारिक यात्रा करेंगे। पीएम मोदी की यह चौथी ब्रिटेन यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के क...