नई दिल्ली, जनवरी 9 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता जनता दल यू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है। त्यागी ने इस मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि पिछले साल चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया था, उसी तरह नीतीश कुमार भी इस उपाधि के पूरी तरह हकदार हैं। नीतीश कुमार ने पिछले साल नवंबर में दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला है। ऐसे में समाजवादी नेता नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग उठी है। नीतीश कुमार के लंबे समय से सहयोगी के सी त्यागी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को उठाया है। त्यागी ने कहा है कि बिहार और देश के प्रति नीतीश कुमार की सेवा...